Coronavirus : Kejriwal ने कहा, Delhi के Red और Orange zones में Sanitization Drive | वनइंडिया हिंदी

2020-04-12 1,639

Seeing the increasing crisis of Coronavirus in the country, Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal addressed a press conference and told the media that the high risk zones of Delhi will be declared as Orange Zone. At the same time, the Containment Zone has already been declared a Red Zone.

देश में कोरोनावायरस के बढ़ते हुए संकट को देखते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की उन्होंने मीडिया को संबोधित करते हुए बताया कि दिल्ली के हाई रिस्क जोन वाले इलाकों को ऑरेंज जोन घोषित किया जाएगा. वहीं कंटेनमेंट जोन पहले से ही रेड जोन घोषित किया जा चुका है.

#ArvindKejriwal #HighRiskAreas #oneindiahindi